संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत अब कोरोना का इलाज हो सकेगा। शिवराज सरकार ने आयुष्मान योजना की पैकेज दरों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की है। दरें बढ़ाने से आयुष्मान कार्ड धारी निजी अस्पतालों में महंगा इलाज करा सकेंगे।

नए संशोधन में सीटी स्कैन और एमआरआई में प्रति परिवार 5 हजार रुपये की बजाय हर कार्ड धारी के लिए सुविधा प्रदान की गई है। सरकार ने परिवार के हर सदस्य का कार्ड बनाने के लिए कलेक्टर और सीएमएचओ को स्थाई कैंप लगाने के निर्देश दिये हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर स्वास्थ्य विभाग ने आज ये आदेश जारी किया है।