राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में माल और सेवा कर संशोधन विधेयक पास हो गया है। अब प्रदेश सरकार ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार करने वाले लोगों से 28 प्रतिशत जीएसटी वसूल करेगी। इस विधेयक के विरोध में विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया। कहा कि इससे जुआ सट्टा को बढ़ावा मिलेगा। वहीं संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि इस संशोधन से महादेव सट्टा जैसे एप पर रोक लगेगी।
अब यह होगा
विधेयक पारित होने के बाद अब मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार करने वाले लोगों से सरकार 28% जीएसटी वसूल करेगी। जीएसटी की यह राशि पूरे गेम पर वसूल की जाएगी। इसके पहले जो व्यवस्था थी, उसमें ऑनलाइन गेम खिलाने वाले व्यक्ति को मिलने वाले कमीशन पर जीएसटी वसूला जाता था। अब पूरे गेम पर कमीशन जीएसटी देना होगा। इससे संबंधित अध्यादेश सरकार 27 जनवरी को लागू कर चुकी है, जो विधेयक पारित होने के बाद अब कानून का रूप लेगा।
BIG BREAKING: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी गिरफ्तार
विपक्ष ने सदन से किया वॉक आउट
मध्य प्रदेश माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2023 के विरोध में विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया। विपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस संशोधन से जुआ सट्टा को बढ़ावा मिलेगा। विपक्ष ने कहा युवाओं को लत लगेगी, अगर युवा आत्महत्या करेंगे तो यहां बैठे हम सब दोषी होंगे।
नेता प्रतिपक्ष बोले- युवाओं को लत लगाने का प्रयास
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि युवाओं को लत लगाने का प्रयास है। कांग्रेस विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर क्या चल रहा है ? मूल मुद्दों से सरकार को कोई लेना देना नहीं रहा ? इसलिए सदन से वॉक आउट किया है। वहीं संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन में कहा कि इस विधेयक में संशोधन होने से महादेव सट्टा जैसे एप पर रोक लगेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक