गूगल का कार क्रैश डिटेक्शन फीचर भारत में भी लाइव हो रहा है. इसकी जानकारी एंड्रॉयड एक्सपर्ट मिशाल रहमान ने सोशल मीडिया पर दी है. बता दें कि सबसे पहले ये फीचर, साल 2019 में अमेरिका में लाइव किया गया था, जिसके बाद अब गूगल ने भारत समेत पांच देशों में इसे लाइव करने की घोषणा की है. गौरतलब है कि, ये फीचर इमेरजेंसी के दरमियान, चालक और वाहन में सवार अन्य लोगों की जिंदगी बचा सकता है. हालांकि अभी तक ये हिंदी या फिर किसी अन्य भारतीय भाषाओं में मौजूद नहीं है.

भारत जैसे देशों में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौत की एक बड़ी वजह है कि दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति तक समय से मेडिकल सुविधा नहीं उपलब्ध हो जाती है, तो गूगल कार क्रैश डिटेक्शन फीचर इसी काम को आसान बनाने का काम करेगा. गूगल पिक्सल फोन में मौजूद फीचर दुर्घटना होने की स्थिति में एक्टिव हो जाएगा, और ऑटोमेटिक तरीके से इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट नंबर पर कॉल कर देगा, जिससे आप तक तुरंत मदद पहुंच जाएगी.

कैसे ऑन करें ये फीचर

अपने पिक्सल फोन में इस फीचर को ऑन करने के लिए “पर्सनल सेफ्टी ऐप’ में जाएं और “फीचर” के ऑप्शन पर क्लिक कर “कार क्रैश डिटेक्शन” में आएं. अब प्रोसेस को पूरा करें और फीचर को ऑन कर लें. इस फीचर के ठीक से काम करने के लिए लोकेशन, शारीरिक गतिविधि और माइक्रोफ़ोन एक्सेस की अनुमति देना महत्वपूर्ण है.

गूगल ने ये सुविधा पिक्सल यूजर्स के बीच गंभीर कार दुर्घटनाओं की पहचान करने के लिए डिज़ाइन की है. ये फीचर स्वचालित रूप से आपातकालीन सेवाओं को सूचित करता है और यजर्स का स्थान साझा करता है जिससे तत्काल मदद पहुंचाई जा सके. कार क्रैश डिटेक्शन फीचर Google के Pixel 4a और उसके बाद के फ़ोन मॉडल, जिनमें हाल ही में लॉन्च किया गया Pixel फोल्ड भी शामिल है. कार दुर्घटनाओं का पता लगाने के लिए फोन, लोकेशन, मोशन सेंसर और आस-पास की आवाज जैसे डेटा का उपयोग करता है. यदि कार दुर्घटना का पता चलता है, तो Pixel फ़ोन वाइब्रेट करेगा, तेज़ अलार्म बजाएगा और पूछेगा कि क्या सहायता की आवश्यकता है. अगर यूजर कोई एक्शन लेता है तो फोन उसे पूरा करता है. यदि कोई भी एक्शन नहीं मिलता तो ये फीचर सीधे 112 जोकि यूनिवर्सल इमरजेंसी सर्विस नंबर है, उसपर कॉल कर देगा और आपकी लोकेशन को शेयर करेगा. इस तरह आपतक मुसीबत के वक्त मदद पहुंच सकती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें