Google Layoffs : पिछले कई महीनों से अलग-अलग कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है. इसी बीच गूगल ने भी छंटनी करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि यह छंटनी कॉस्ट कटिंग के लिए की जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि इसकी सबसे बड़ी वजह एआई यानी आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस है. इस छंटनी में रियल एस्टेट और फाइनेंस डिपार्टमेंट की टीम के कर्मचारियों पर असर पड़ेगा.
गूगल ने जो छंटनी की है, वह ग्लोबल लेवल की है. गूगल के प्रवक्ता ने बताया कि छंटनी से जो भी कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं, वह इंटरन रोल के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंपनी इन कर्मचारियों को भारत, शिकागो, अटलांटा और डबलिन समेत उन जगहों पर भेजेगी, जहां कंपनी ने निवेश किया है.
4 महीनों में सैकड़ों कर्मचारियों को निकाला (Google Layoffs)
कंपनी ने इन कर्मचारियों की छंटनी अपने पुनर्गठन योजना के तहत की है. इस छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों की संख्या को लेकर गूगल की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है.कंपनी के एक प्रवक्ता का कहना है कि इस कदम से कंपनी अपनी कार्य क्षमता और अधिक कुशल बनाना चाहती है.बता दें कि 2024 के पहले 4 महीनों में गूगल अपने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है.
आगे भी होगी छंटनी
गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचई ने इस साल की शुरुआत में ही कर्मचारियों को चेतावनी दी थी कि 2024 में अलग-अलग चरणों में कर्मचारियों की छंटनी होगी.कंपनी ने पिछले साल अपने अलग-अलग विभागों से वैश्विक स्तर पर लगभग 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. हाल ही में कंपनी ने लगभग 50 ऐसे कर्मचारियों को भी बर्खास्त किया है, जो इजरायल के साथ उसके सौदे का प्रदर्शन कर विरोध कर रहे थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक