Google Maps SCAM Alert: दुनिया में लगातार डेवलप हो रही टेक्नोलॉजी लोगों के जीवन को आसान बना रही है, वहीं कुछ लोग इसका इस्तेमाल कर लाखों-करोड़ों रुपयों की ठगी को अंजाम दे रहे है. आज कल भारत में रोज नए-नए तरीके से स्कैम हो रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से एक अलग तरह का स्कैम चल रहा है. यह स्कैम है गूगल मैप्स पर रेटिंग देने वाला। दरअसल लोगों के व्हाट्सअप नंबर पर अनजान नंबर से मैसेज आते हैं और कहा जाता है कि गूगल मैप्स पर 5 स्टार रेटिंग दें. इसके बदले में उन्हें पैसे मिलेंगे, लेकिन यह एक स्कैम है और आपके साथ धोखा हो सकता है. इस स्कैम को लेकर सरकार की साइबर दोस्त ने लोगों को अलर्ट किया है.

आमतौर पर लोगों को होटल या किसी जगह की लोकेशन पर 5 स्टार रेटिंग देने के बदले पैसे मिलने का ऑफर भा जाता है और फिर वे स्कैमर के जाल में फंस जाते है. लोगों को लगता है कि गूगल पर रेटिंग देने के बदले पैसे मिल रहे हैं तो क्या दिक्कत है, लेकिन आपको बता दें कि यह एक अलग लेवल का स्कैम है. आपके रेटिंग देते ही आपकी ई-मेल आईडी सार्वजनिक हो जाती है, क्योंकि गूगल मैप्स पर रिव्यूज प्राइवेट नहीं होते हैं. ये ठग रिव्यू के बाद आपसे लिंक और स्क्रीनशॉट मांगते हैं. जब पैसे देने की बात आती है तो ये एक टेलीग्राम नंबर देते हैं और कहते हैं कि आप वहां रिव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर करें और एक कोड बताएं. इसके बाद वे लोगों से बैंक डीटेल और अन्य जानकारी लेते हैं और फिर ठगी का काम शुरू होता है.

टेलीग्राम से होता है SCAM

टेलीग्राम नंबर पर आपकों किसी कथित रिसेप्शनिस्ट का नंबर दिया जाता है जो कोड बताने पर आपसे आपका नाम, बैंक अकाउंट और IFSC कोड मांगती है. जिसके बाद आपके द्वारा दी गई रेटिंग के अनुसार पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेजे जाते है. इसके बाद रिसेप्शनिस्ट आपको एक टेलीग्राम पर जुड़ने के लिए कहती है. जिसमे आपको दिनभर में 24 टास्क दिए जाते है जिन्हे पूरा करने पर आपको पैसे देने का लालच दिया जाता है. इनमें से 20 टास्क में आपकों पहले की तरह गूगल मैप पर रेटिंग के बदले पैसे दिए जाते है, लेकिन इन टास्क के बीच 4 मर्चेंट टास्क होते है. जिन्हें पूरा करने के लिए आपकों 5 हजार से लेकर 80 हजार रूपये तक पैसे लगाने होते है. जिसके बाद आपको कुछ ही मिनट में तगड़े प्रॉफिट का लालच दिया जाता है.

इस दौरान ग्रुप में मौजूद कुछ दूसरे लोग पेमेंट करने और अपने अकाउंट में प्रॉफिट आने का स्क्रीनशोर्ट शेयर करते है. जिससे ग्रुप में जुड़े नए मेंबर को झांसे में लेकर उससे पैसे निकलवाया जा सकें. अगर आप उनपर भरोसा कर के पेमेंट करते है तो एक या दो बार आपको प्रॉफिट के रूप में पैसे भी दिए जाते है, लेकिन जैसे ही आप कोई बड़ा अमाउंट उन्हें भेजते है वे आपके पैसे लेकर नौ दो ग्यारह हो जाते है. कई बार जो बीच में इसे बंद करना चाहते है उन्हें रुकने के लिए स्कैमर्स ज्यादा पैसे मिलने का लालच देते है, अगर आप उनकी बात नहीं मानते तो आपके बैंक अकाउंट को सीज करवा दिया जाता है.

साइबर दोस्त ने क्या कहा?

गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले साइबर दोस्त ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है, ‘Task-based job scam से सावधान रहें! यदि आप Google Maps पर स्थानों की रेटिंग देकर आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपना पैसा खो भी सकते हैं.ॉ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus