नई दिल्ली। जीमेल, यूट्यूब, गूगल डॉक्स सहित गूगल की अन्य सेवाएं भारतीय समायनुसार शाम 4.21 बजे से बंद हो गई. भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में इन सेवाओं के ठप हो जाने से कामकाज पूरी तरह से प्रभावित होने से हड़कंप मच गया. हालांकि, कुछ मिनटों के बाद सेवाएं फिर से सामान्य हो गईं.

हालांकि, गूगल की और से औपचारिक रूप से सेवाओं में बाधा आने की बात स्वीकार नहीं की गई है. लेकिन ट्विट में यह बात तेजी से Gmail और हैशटेग “#YouTubeDOWN” तेजी से ट्रेड करने लगा. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, गूगल की न केवल व्यक्तिगत बल्कि व्यावसायिक सेवाओं में अमेरिका के ईस्टन टाइम (ET) सुबह 6.40 बजे से बाधा आ गई थी.