Samsung, Motorola और Oppo के बाद अब गूगल भी अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel Fold पर काम कर रहा है. इस अपकमिंग गूगल पिक्सल फोन को इस साल के अंत तक उतारा जा सकता है. अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिससे ना केवल गूगल पिक्सल फोल्ड के लॉन्च टाइमलाइन के बारे में बल्कि स्टोरेज, कलर वेरिएंट्स और कीमत से जुड़ी जानकारी मिली है.

दूसरी ओर, Pixel 7a स्मार्टफोन Pixel 6a का सक्सेजर वेरिएंट होगा. Pixel Fold का डिजाइन OPPO Find N2 के जैसा होगा. यह बाजार में मौजूद अन्य फोल्डेबल्स समर्टफोन को कड़ी टक्कर देगा. आइए जानते हैं Google Pixel Fold और Pixel 7a की लीक हुई डिटेल्स पर. Read More – Swara Bhaskar और Fahad Ahmad की रिसेप्शन पार्टी में कई बड़े चेहरे आए नजर, राहुल गांधी और जया बच्चन समेत इन दिग्गजों ने की शिरकत …

Google Pixel Fold और Pixel 7a की कीमत

जाने-माने टिप्सटर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने ट्विटर पर Google Pixel Fold और Pixel 7a की कीमत की जानकारी लीक कर दी है. लीक के अनुसार, Google Pixel Fold फोन की कीमत $1300 और $1500 (लगभग 1,07,400 रुपए से 123,935 रुपए) के बीच होगी.

Pixel 7a की कीमत लगभग $450 से $500 (लगभग 32,000 रुपये से 40,000 रुपये) बताई जा रही है. Pixel Fold और Pixel 7a दोनों के 13 मई को Google के I/O 2023 इवेंट के दौरान डेब्यू करने की उम्मीद है. हालांकि, इस पर Google की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. Read More – शतभिषा नक्षत्र में पहुंचे शनिदेव, तीन राशियों के लिए सबसे ज्यादा लकी, अपनी स्वराशि में विराजमान हैं शनि …

मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स

एक भारतीय टिप्स्टर देबन रॉय ने Pixel 7a के मुख्य स्पेसफिकेशन्स के बारे में जानकारी शेयर की है. टिप्स्टर के मुताबिक, गूगल का यह हैंडसेट 6.1 इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इसमें Google Tensor G2 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही, यह LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करेगा.

पिछली गीकबेंच लिस्टिंग ने पिक्सल फोल्ड में 12GB रैम और Android 13 का दावा किया था. Google Pixel Fold को 2.85GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है. अपकमिंग Pixel 7a स्मार्टफोन में Tensor G2 चिपसेट के साथ LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है.