Bihar Elections 2025: जदयू ने आज गुरुवार (16 अक्टूबर) को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 44 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। खास बात यह रही कि जदयू ने इस बार भागलपुर के गोपालपुर से मौजूदा विधायक गोपाल मंडल का टिकट काट दिया है। पार्टी ने उनकी जगह गोपालपुर से बुलो मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

नीतीश कुमार को घेर लिया गया है- गोपाल मंडल

टिकट काटे जाने पर जदयू विधायक गोपाल मंडल की प्रतिक्रिया सामने आई है। गोपाल मंडल ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, उन्हें समझ ही नहीं आया कि उनका टिकट क्यों काटा गया? उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार ही मुझे जेडीयू में लेकर आए थे और वही मेरा समर्थन करते थे।

गोपाल मंडल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, अब नीतीश कुमार को पार्टी के बड़े नेताओं ने घेर लिया है और उन्हें गलत रास्ते पर ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, अब नीतीश कुमार के आसपास सिर्फ सवर्ण जाति के लोग हैं, अतिपिछड़ा वर्ग के लोग नहीं।

हमेशा रखता हूं हथियार- गोपाल मंडल

अपनी बेबाकी के लिए मशहूर गोपाल मंडल ने कहा कि, मैं थोड़ा बड़बोला हूं, जो बात है सीधी बोल देता हूं। मैं हमेशा अपने पास पिस्तौल या राइफल रखता हूं। अगर कोई मुझ पर गोली चलाएगा तो क्या मैं चुप रहूंगा?

निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

गोपाल मंडल ने भरोसा जताया कि वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे और उनकी जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि, टिकट मेरे जेब में था, लेकिन कैसे कट गया ये बात तो नीतीश कुमार ही बता सकते हैं। मुझसे कोई मुकाबला नहीं है, जीत मेरी ही होगी।

आरजेडी का ऑफर ठुकराया- विधायक

जदयू विधायक ने यह भी बताया कि, आरजेडी की ओर से उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि, मेरी आस्था अभी भी नीतीश कुमार में है, लेकिन पार्टी के भीतर कुछ गड़बड़ हो रही है। वे पंडित से शुभ मुहूर्त निकालकर नामांकन दाखिल करेंगे।

सीएम आवास के बाहर दिया था धरना

टिकट कटने का अंदेशा गोपाल मंडल को भी थी। इसी वजह से वह बीते 14 नवंबर (मंगलवार) को सुबह-सुबह मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे, जहां वे टिकट की मांग करते हुए सीएम आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने यह दावा किया था कि, जबतक उनको टिकट नहीं मिलेगा, वो यहां से नहीं जाने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में नाराज हुए VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी! कांग्रेस नेता के एक कॉल पर अचानक टाली प्रेस कॉन्फ्रेंस