गोरखपुर: अभी कुछ दिन पहले ही ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने की वजह से बच्चो की मौत का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में 48 घंटे के भीतर ३० से अधिक बच्चो की मौत हुई, पिछले 72 घंटे में गोरखपुर में  61 बच्चो की मौत हो गयी है जिसके कारण अस्पताल में हड़कंप मचा है और सरकार नींद उड़ गयी है.
अभी हुई मौते विभिन्न बीमारियों के कारण हुई है, जिनमें एन्सेफलाइटिस, नवजात शिशुओं में स्वास्थ्य जटिलताओं, न्यूमोनिया, सेप्सिस इत्यादि शामिल थे, जिसके कारण अस्पताल में रोगियों की बाढ़ आ गई है.
27 अगस्त, 28 और 2 9 को, 61 बच्चो की बीआरडी अस्पताल में मृत्यु दर्ज की गई जिसमे एन्सेफलाइटिस वार्ड में 11, नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनएनआईसीयू) में 25 और सामान्य बाल चिकित्सा वार्ड में 25 बच्चो की मौत दर्ज किया गया.
स्थानीय चिकित्सकों ने कहा कि आने वाले दिनों में भारी बारिश, बाढ़ और जल-प्रवेश के कारण तेजी से एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) फैलेगा और मौतों की संख्या में वृद्धि होगी। बीआरडी के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आर एन सिंह ने एन्सेफलाइटिस के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम किया है। उन्होंने कहा, जनवरी में एईएस के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए अपर्याप्त होमवर्क किया गया था लेकिन उसके बाद पूरे मशीनरी उत्तर प्रदेश चुनाव में लगा दिया गया था.