शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसके निर्देश दिए हैं। 21 और 22 अक्टूबर को प्रदेश के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों व गौशालाओं में आयोजन होगा।

गोवर्धन पूजा को सांस्कृतिक और सामाजिक उत्सव के रूप में मनाएं

दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने त्योहार की तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस (VC) के जरिए चर्चा की। सीएम ने कहा- गोवर्धन पूजा को सांस्कृतिक और सामाजिक उत्सव के रूप में मनाएं। आयोजन में मंत्री, सांसद, विधायक और पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। स्थानीय सांस्कृतिक मंडलियों की सहभागिता से भव्य आयोजन होगा। प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने पर मुख्यमंत्री ने जोर दिया है।

5 साल की बच्ची के अपहरण का मामलाः मासूम के साथ हुई दरिंदगी, बच्ची के बयान और आरोपी

सभी त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को बढ़ावा

त्योहारों के दौरान जनभागीदारी और समरसता पर डीएम (CM) ने आह्वान किया। दीपावली सहित सभी त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। कहा- ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘जीएसटी उत्सव’ के तहत कार्यक्रम आयोजित हों, त्योहारों में स्वदेशी वस्तुओं के क्रय-विक्रय को बढ़ावा देने पर जोर दिया। “स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित कर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएं।

जबलपुर स्टेशन में समोसा बेचने वाले की दंबगईः UPI ट्रांजेक्शन फेल हुआ तो यात्री की घड़ी छीन ली

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H