आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान हासिल करने के लिए नगर निगम सफाई अभियान चला रहा है, लेकिन वार्ड क्रमांक 27 में अभियान दम तोड़ता नजर आ रहा है. नगर निगम में कांग्रेस के काबिज होने के साथ पार्षद के भी कांग्रेसी होने के बावजूद वार्ड में गंदगी का आलम है.

जगदलपुर का वार्ड क्रमांक 27 अपनी गंदगी के लिए शहर में पहले स्थान पर आएगा. वार्ड में जगह-जगह नाली-पुलिया चोक होने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो रहा है, लिहाजा, सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है. आते-जाते लोगों पर यही गंदा पानी छिटक कर पड़ता है, मकानों की दीवार पर पड़ता है, जिससे विवाद की स्थिति निर्मित होती है. लेकिन वार्ड पार्षद इन विवादों से बेजार नजर आता है.

वार्ड क्रमांक 27 में रहने वाले मुकेश, रितेश, ममता ने बताया कि इससे पहले भी कांग्रेसी पार्षद हुआ करते थे, लेकिन सफाई को लेकर कभी बोलने की जरूरत नहीं पड़ती थी. लेकिन महिला पार्षद के आते ही वार्ड की सफाई व्यवस्था चौपट हो चली है. नालियों के चोक होने से सड़क पर पानी बहता है. लोग गंदे पानी के बदबू से परेशान रहते हैं. आम लोगों के साथ-साथ स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी मजबूरन गंदे पानी से गुजरना पड़ता है.

वहीं वार्ड पार्षद लता निषाद का कहना है कि वार्ड में लगातार सफाई हो रही है. वार्ड में कोई गंदगी नहीं है. नालियों का पानी सड़क पर नहीं आता है. कुछ वार्डवासी हैं, जो इस तरह की शिकायतें करते रहते हैं. लेकिन वार्ड में कोई भी गंदगी नही है, तस्वीरों में नजर आ रही गंदगी ये साफ उजागर कर रही है कि वार्ड में किस तरह की सफाई चल रही है.

वही नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल का कहना है कि वार्ड के सफाई कर्मी को इस बात की जानकारी दे दी गई है. आने वाले एक से 2 दिनों में नालियों की पूरी तरह सफाई कर दी जाएगी,जिससे बारिश का पानी रोड में जमा ना हो.