निशा मसीह,रायगढ़. बिजली चोरी के माले में पुलिस ने एक शासकीय कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. इस कर्मचारी के खिलाफ पूर्व में ही न्यायालय के द्वारा वारंट जारी किया गया था, लेकिन वारंट जारी होने के बाद से ही आरोपी कर्मचारी फरार था.

चक्रधर नगर पुलिस ने पर्यावरण विभाग के प्रयोगशाला सहायक ग्रेड-2 समरजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार विनोवा नगर के LIG-45 में रहने के दौरान समरजीत सिंह को घर में बिजली चोरी के मामले में रंगे हाथ पकड़ा गया था. जिसमें समरजीत के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया था. लेकिन साल 2015 के इस मामले में सहायक ग्रेड 2 समरजीत ने ध्यान नहीं दिया.

जिस पर कोर्ट ने समरजीत के खिलाफ स्थाई वारंट जारी कर दिया गया. जब पुलिस ने वारंट तमिली के तहत समरजीत को पकड़ने उसके ठिकाने पर दबिश दी. तो वह पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में था. हालांकि पुलिस ने समरजीत के इस झांसे में न आते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई.

समरजीत की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही प्रशासनिक महकमे में फैली, तो रसूखदार अफसरों ने मामले को दबाने और समरजीत को छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. इसी बीच समरजीत ने सीने में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल करा दिया.

इस संंबंध में चक्रधर नगर थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि समरजीत के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था और उसके बाद न्यायालय से समरजीत की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था उसी वारंट की तामील करते हुए समरजीत को गिरफ्तार किया गया है.