नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली में दिल खोलकर बोनस दिया है. करीबन 30 लाख अ-राजपत्रित कर्मचारियों के लिए कैबिनेट ने 3737 करोड़ रुपए बोनस की घोषणा बुधवार को घोषणा की है. इसका भुगतान अगले हफ्ते किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने वर्ष 2019-20 के लिए उत्पादन और गैर उत्पादन से जुड़े बोनस को स्वीकृति प्रदान की है. 30 लाख से ज्यादा अ-राजपत्रित कर्मचारी इस बोनस से लाभान्वित होंगे. इस पर 3,737 करोड़ रुपए खर्च आएंगे. उन्होंने कहा कि इस बोनस का भुगतान विजयादशमी के पहले एक ही किश्त में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के लिए किया जाएगा. इस बोनस से उन्होंने मध्यम वर्ग में खरीदारी को प्रोत्साहन मिलने की बात कहते हुए इससे मांग बढ़ने की संभावना जताई.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=27-TRUe34Lc[/embedyt]