लखनऊ. मोदी सरकार ने देश के गन्ना किसानों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने गन्ने के खरीद मूल्य में इजाफा करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीजन 2024-25 के लिए गन्ने के फेयर एंड रिमुनरेटिव प्राइस (एफआरपी) में वृद्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि किसान बंधुओं की आय को दोगुना करने के लिए डबल इंजन की सरकार संकल्पित है. सीएम ने इस निर्णय पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए लिखा कि ‘कृषक कल्याण’ हेतु लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए आपका आभार प्रधानमंत्री.

इसे भी पढ़ें – PM मोदी सबसे बड़े प्लांट बनास डेयरी का करेंगे उद्घाटन, 1346 गांवों में लोगों को मिलेगा रोजगार

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने सीजन 2024-25 के लिए गन्ने के फेयर एंड रिमुनरेटिव प्राइस (एफआरपी) में आठ फीसदी की वृद्धि करते हुए 340 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि चीनी मिलों द्वारा किसानों को गन्ने का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए आगामी सीजन के लिए 1 अक्तूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 की अवधि में मूल्य तय करने का निर्णय लिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक