रायपुर। शिक्षाकर्मियों की हड़ताल का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन शिक्षाकर्मियों के संघ में फूट पड़ने की चर्चा तेजी से फैली. सरकार की तरफ से भी कहा गया कि संघ के 7 संगठन आंदोलन में शामिल नहीं है. सरकार ने यह भी दावा किया कि 90 प्रतिशत स्कूल खुले हुए हैं कही भी तालाबंदी नहीं है.

लेकिन शिक्षाकर्मियों ने आरोप लगाया कि सरकार उनके आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. सरकार आंदोलन को कुचलने झूठी खबर फैला रही है. शिक्षाकर्मी संगठन एकजुट है. प्रदेश में हड़ताल का असर है. सरकार जब तक मांग पूरी नहीं करेगी आंदोलन जारी रहेगा.

संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र दुबे का कहना है कि शिक्षाकर्मी किसी भी तरह से आंदोलन से अलग नहीं है. अगर कुछ साथी आंदोलन में नहीं हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं शिक्षाकर्मीं संघ ने धरना स्थल बदलने को लेकर नाराजगी जाहिर की. वीरेन्द्र दुबे ने कहा कि ईदगाह भाठा मैदान में गंदगी है और जिला प्रशासन तमाम अव्यवस्थओं के बीच हमें धरना के लिए स्थल दे दिया है.