कवर्धा. अवैध रूप से शराब की तस्करी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में खास बात यह है कि ये शराब तस्कर कोई और नहीं है बल्कि सरकारी शराब की दुकान में काम करने वाला मैनेजर और गार्ड है. पुलिस इन दोनों आरोपियों के पास से अग्रेजी शराब और बीयर की बोतल भी बरामद की है.
अवैध शराब की बिक्री रोकने और कोचियों पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार ने खुद ही शराब बेचने का निर्णय लिया है और अब सरकार की देखरेख में प्रदेश भर में शराब की बिक्री की जा रही है. इसके लिए सरकार की और से सरकारी शराब की दुकाने खोली गई है.लेकिन अब इन्हीं शराब की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी खुद ही शराब की तस्कारी में जुट गये है.
ऐसा ही एक मामला कवर्धा में तब देखने को मिला. जब यहां पुलिस ने दो लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया. जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई. तो उसमे से एक आरोपी निखिल यादव ने पंडरिया स्थित शराब दुकान में मनैजर के पद पर और दूसरा आरोपी दुर्गेष श्रीवास ने इसी दुकान में गार्ड के पद काम करने की बात कही.
पुलिस का कहना है कि बीती रात दोनों आरोपी बाईक से कुकदूर अवैध शराब को खापाने के लिए ले जा रहा थें. तभी मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने इन दोनों बाईक सवार को रोकर तलाशी ली. तो उनके पास से दो बैग में 46 पौवा अंग्रेजी शराब और 11 बीयर बाटल की बोतल निकली. पूछताछ के दौरान दोनों ने सरकारी शराब की दुकान में काम करना बताया. जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.