बिलासपुर. भारत सरकार ने क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात देते हुए तखतपुर-मुंगेली-पंडरिया और पोड़ी में बायपास निर्माण के लिए 351.19 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. सांसद अरुण साव ने इस सौगात के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया है.
सांसद अरुण साव ने बताया कि भारत सरकार ने बिलासपुर से मुंगेली सड़क निर्माण हेतु पूर्व मे ही 188.80 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की थी. इसके बाद में मुंगेली से पोड़ी के लिए 218.57 करोड़ रूपये स्वीकृत किया था. अब भारत सरकार ने तखतपुर-मुंगेली-पंडरिया और पोड़ी मे बायपास निर्माण के लिए 351.19 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई.
वहीं बायपास के निर्माण होने से भारी वाहनों को शहर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी. इसके लिए सांसद अरुण साव लगातार प्रयास कर रहे थे. अंततः क्षेत्र को भारत सरकार की ओर से एक और बड़ी सौगात मिली है. इस बड़ी सौगात के लिए सांसद अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की जनता को बधाई दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें