संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि 31 जुलाई तक सोमवार से शुक्रवार तक चलने वाले के लिए प्रभावी शासकीय कार्यालयों का कार्य दिवस 3 महीने तक बढ़ाया जाए. 31 अक्टूबर तक सभी शासकीय कार्यालय हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे.

इस भी पढ़ें ः एक फूल दो माली- बड़ी अजब है ये कहानी, मामला जानकर पुलिस भी चकरा गई

जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में काम सिर्फ पांच दिन ही काम होंगे. अभी तक यह व्यवस्था 31 जुलाई तक लागू है. जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है. जिसके संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार ने यह फैसला कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए लिया है.

इस भी पढ़ें ः दिग्विजय की राह पर शिवराज, MP में लागू होगी फरलो स्कीम

इस भी पढ़ें ः गोलीकांड : फटकार के बाद इंदौर पुलिस ने 2 और का नाम जोड़ा FIR में, शराब कारोबारी ने लिखा था गृहमंत्री को पत्र