डोंगरगढ़। आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राजनांदगांव दौरे पर हैं. आज वे यहां डोंगरगढ़ पहुंचे और बोनस तिहार के तहत किसानों को धान के बोनस का ऑनलाइन वितरण किया.

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भीड़ जुटाने का सरकारी आदेश जारी किया गया है, जिसे लेकर सरकार की किरकिरी हो रही है.

भीड़ जुटाने का सरकारी आदेश

डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सरपंचों और सचिवों को साफ तौर पर लिखित आदेश जारी किया और कहा कि वे मुख्यमंत्री की सभा में भीड़ जुटाएं. साथ ही गाड़ी और नाश्ते का प्रबंध भी करें.

आदेश में लिखा है- कि मुख्यमंत्री रमन सिंह के बोनस तिहार कार्यक्रम में सभी सरपंच, पंच और सचिव आएं. साथ ही सरपंच और सचिव अपने ग्राम पंचायतों से समस्त निर्वाचित पदाधिकारी समेत कम से कम 200 किसानों और ग्रामीणों की उपस्थिति भी कराएं. इनके लिए वाहन और जलपान की व्यवस्था की जिम्मेदारी सरपंच और सचिव की होगी.

अब इस लिखित आदेश को लेकर सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है.