मुंगेली– कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने लैंगिक उत्पीड़न मामले के आरोपी आईपीएस अधिकारी पवनदेव पर कार्रवाई न करने पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. मुंगेली में पत्रकारों से बातचीत में पुनिया ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों का साथ नहीं देती,वो अमीरों का साथ देती है. वो ईमानदारों का साथ नहीं देती,वो भ्रष्ट लोगों का साथ देती है.वो तो भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी है.” पत्रकारों के इस सवाल पर कि कांग्रेस पार्टी भी पवनदेव के मामले पर मौन रहती है,पुनिया ने कहा कि इस मामले को कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से उठायेगी.
गौरतलब है कि मुंगेली जिले की एक महिला आरक्षक ने 30 जून 2016 को बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना सहित पुलिस के आला अधिकारियों को वहां के तात्कालीन आईजी पवन देव के खिलाफ लैंगिक उत्पीड़न की शिकायत की थी.इस शिकायत के बाद राज्य शासन ने मामले की जांच के लिये प्रमुख सचिव रेणु जी पिल्लै की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय आंतरिक जांच समिति गठित की थी.समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट में पवन देव के खिलाफ लगे आरोप को प्रथमदृष्टतया सही पाया था.जांच समिति की रिपोर्ट के बाद प्रार्थिया ने तीन-तीन बार राज्य शासन सहित केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर पवन देव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है,लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.