शिवम मिश्रा, रायपुर। 24 घंटे के भीतर आदिवासी छात्रावासों में रैगिंग की दो घटनाओं के सामने आने के बाद शासन-प्रशासन सक्रिय हो गया है. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने तमाम सरकारी हॉस्टल में एंटी रैगिंग सेल गठित करने का आदेश दिया है.

शिक्षा मंत्री की घोषणा के बाद अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई ने रैगिंग की बढ़ती घटनाओं पर छात्रावास अधीक्षकों की बैठक ली. बैठक में जिले के लगभग सभी हॉस्टलों के अधीक्षक उपस्थित रहे. बैठक में रैगिंग को लेकर अधीक्षकों को सतर्कता बरतते हुए इस संबंध में किसी की तरह कोई लापरवाही नहीं बरतने को लेकर सचेत किया.

बता दें कि राजधानी में डंगनिया स्थित पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में रैगिंग की घटना सामने आने के बाद अपर कलेक्टर पद्मिनी भोई ने छात्रावास में जाकर जांच की थी, जिसमें लापरवाही पाने पर जिम्मेदारी को फटकारा था, वहीं अधीक्षक के निलंबन की सिफारिश की थी. कलेक्टर ने सिफारिश को स्वीकार करते हुए अघीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : आदिवासी बालक छात्रावास में रैगिंग के मामले में अधीक्षक पर गिरी गाज, कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित…