प्रदेश सरकार को बीती जुलाई में पिछले वर्ष की तुलना में 1443.52 करोड़ रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है. सरकार को मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2023-24 की जुलाई में 15418.34 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि वर्ष 2022-23 की जुलाई में रू 13974.82 करोड़ प्राप्त हुआ था.

प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को बताया कि मुख्य कर राजस्व वाले मद जीएसटी एवं वैट में जुलाई 2023 में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 12484.86 करोड़ के सापेक्ष 8785.54 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 70.4 प्रतिशत है. इस प्रकार जीएसटी एवं वैट में जुलाई 2022 की तुलना में जुलाई 2023 में 1206.32 करोड़ अधिक प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि जीएसटी के तहत जुलाई 2023 में 6107.25 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति हुई है जबकि जुलाई 2022 के माह में 5043.90 करोड़ रुपये प्राप्त हुई थी.

यूपी की पहल पर गेमिंग पर लगा 28 फीसदी टैक्स

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का कहना है कि यूपी की पहल पर ही गेमिंग पर केंद्र सरकार द्वारा 28 फीसदी टैक्स लगाया गया है. उन्होंने कहा कि यूपी में पेट्रोल और डीजल पर सबसे कम वैट है.