रायपुर-  राज्यपाल अनुसुइया उइके के बुलावे पर भूपेश सरकार के चार मंत्री रविंद्र चौबे, मो.अकबर, शिव डहरिया और उमेश पटेल आज राजभवन पहुंचे. कई मुद्दों पर राज्यपाल से चर्चा तय थी, जिसमें विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक का मसला भी था.

इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल अनुसुइया उइके ने उमेश पटेल को मजाकिया अंदाज में कहा कि- आप थोड़ा चुस्त रहिए,  उइके के इस अंदाज पर पास बैठे वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे ने भी चुटकी ली, उन्होंने भी माहौल को हल्का करते हुए तपाक से कहा कि- आप इसे बुलाया करिए, आप टाइट कीजिए. इस पर राज्यपाल ने बात को आगे बढ़ाते हुए मज़ाक़ में कहा कि- इन्हें (उमेश पटेल) मैं कई बार बुलाती हूं, लेकिन यह नहीं आते. पटेल की ओर देखते हुए उइके बोंली कि- कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक भी आप को ही करनी है. इस पर मंत्री उमेश पटेल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मैडम आप जब भी आदेश करेंगी मैं तुरंत पहुंच जाऊंगा.

मैंने देरी नहीं की, देरी आप की तरफ से- उइके

काम के अपने अनूठे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विश्वविद्यालय संसोधन विधेयक को मंजूरी नहीं दिए जाने के मामले में भी जवाब दिया. दरअसल विधानसभा में विधेयक पारित होने के बाद यह राज्यपाल की मंजूरी के लिए अटका हुआ है. राज्यपाल ने मंत्रियों से कहा कि इस विधेयक पर मेरी तरफ से देरी नहीं हुई है, देरी आप लोगों की तरफ से की गई. 20 अप्रैल को विधेयक के संदर्भ में कुछ क्वेरी भेजी गई थी, लेकिन स्पष्टीकरण कुछ दिन पहले ही आया है. उन्होंने कहा कि यूजीसी और दूसरे राज्यों की प्रणाली का अध्ययन और विशेषज्ञों से बात करने के बाद ही मैं इस पर विचार करूंगी. तब तक इस पर दस्तखत नहीं होगा.