जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले की कोटड़ा तहसील के पीपला गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया और स्कूल के दो कमरे धराशायी हो गए. गनीमत ये रही कि हादसा रात में हुआ, वरना दिन में बच्चों की जान को खतरा हो सकता था. 

गांव वालों ने बताया कि रात के वक्त अचानक जोर की आवाज सुनाई दी, जिससे लोग जाग गए. जब बाहर आकर देखा तो स्कूल के दो कमरे टूटकर गिर चुके थे. गांव में चर्चा है कि स्कूल की बिल्डिंग पहले से जर्जर हालत में थी.

आज रात कोटड़ा में रुकेंगे राज्यपाल

इसी कोटड़ा तहसील में आज राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे रात्रि विश्राम करने वाले हैं. उनका दो दिन का उदयपुर दौरा शुरू हो गया है. वे जयपुर से सीधे हेलीकॉप्टर से कोटड़ा पहुंचेंगे और जनजातीय समुदाय से संवाद करेंगे.

राज्यपाल के कार्यक्रम का शेड्यूल

  • दोपहर 3:40 बजे हेलीकॉप्टर से कोटड़ा पहुंचना.
  • ग्राम पंचायत बिलवन में जनजातीय संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेना.
  • कोटड़ा में रात रुकना.
  • अगली सुबह एकलव्य स्कूल में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मिलना.
  • चिकित्सा शिविर का जायजा लेना.
  • विवेकानंद मॉडल स्कूल के छात्रावास का निरीक्षण.
  • फिर कोटड़ा से निकलकर दोपहर में उदयपुर विश्वविद्यालय पहुंचना.
  • वहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शिल्पग्राम में अवलोकन.
  • शाम 5 बजे जयपुर के लिए डबोक एयरपोर्ट से रवाना होना.