रायपुर.राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ के पहुंचविहीन क्षेत्र के 222 केन्द्रों में माह जून से सितम्बर तक के लिए 912 किलो लीटर मिट्टी तेल का आवंटन जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार वर्षाकाल में पहुंचविहीन हो जाने वाले 9 उचित मूल्य दुकानों में 6 माह का, 22 उचित मूल्य दुकानों में 7 माह और शेष 191 उचित मूल्य की दुकानों में 4 माह के लिए अग्रिम भंडारण हेतु जिलेवार थोक केरोसिन का आवंटन जारी किया गया है.

संचालनालय द्वारा आवंटित केरोसिन का जिले के पहुंचविहीन केन्द्रों में 10 जून तक भंडारण सुनिश्चित कराने के निर्देशित दिए गए है. सरकार ने ये फैसला बारिश के मौसम में पहुंचविहीन इलाकों में होने वाली संभावित परेशानी को देखते हुए ये फैसला किया है.

जारी आदेश के मुताबिक बस्तर के 6 केन्द्रों में 24 किलो लीटर, बीजापुर के 8 केन्द्रों में 36, दंतेवाड़ा के 5 केन्द्रों में 24, कांकेर के 42 केन्द्रों में 120, कोण्डागांव के 12 केन्द्रों में 48, नारायणपुर के 26 केन्द्रों में 84, सुकमा के 30 केन्द्रों में 228, मुंगेली के 9 केन्द्रों में 36, रायगढ़ के 3 केन्द्रों में 12, कवर्धा के 2 केन्द्रों में 6, राजनांदगांव के 12 केन्द्रों में 24, बलौदाबाजार के 8 केन्द्रों में 24, धमतरी के 3 केन्द्रों में 6, गरियाबंद के 16 केन्द्रों में 84, बलरामपुर के 8 केन्द्रों में 36, जशपुर के 2 केन्द्रों में 12, कोरिया के 8 केन्द्रों में 24, सरगुजा के 6 केन्द्रों में 24 और सूरजपुर जिले के 16 केन्द्रों में अग्रिम भंडारण के लिए 60 किलो लीटर कैरोसिन आवंटित किया गया है.