दिल्ली. भारत में मोबाइल में नेटवर्क मिलना आज भी किस्मत का खेल है. देश में मोबाइल नेटवर्क की बुरी हालत है. इसके बाद भी सरकार मौजूदा नेटवर्क को दुरुस्त करने के बजाय 5-जी लांच करने की तैय्यारी कर रही है.

भारत सरकार ने साफ किया है कि वह इस टेक्नॉलजी को देश में जल्द से जल्द शुरु करने की कोशिशों में लगी है. इसके बारे में जानकारी देते हुए संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि भारत में सभी लोगों को आसानी से 5जी सेवा मिल सके इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है.

कैबिनेट मंत्री ने संसद में चर्चा के दौरान कहा कि 5जी को लेकर सरकार द्वारा गठित की गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. अब सरकार लोगों को बेहतर 5जी सेवा देने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में जुटी हुई है.