दिल्ली। भारत सरकार ने सीमा पर चीन की कायराना हरकत के बाद अब हर मोर्चे पर उसे सबक सिखाने की ठानी है। अब सरकार चाइनीज प्रोडक्ट्स पर तगड़ा आयात शुल्क लगाने की योजना बना रही है।
जानकारी के मुताबिक सरकार ने अब चीन के खिलाफ अपने स्तर से आर्थिक नाकेबंदी शुरू कर दी है। सरकार चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर तगड़ा आयात शुल्क लगाने की योजना बना रही है। वैसे इस बारे में सरकार ने अंतिम फैसला नहीं लिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार इस बारे में फैसला ले लेगी। इतना ही नहीं सरकार चीन से गैर जरूरी सामानों का आयात कम करने के बारे में विचार कर रही है।
दरअसल, टेलीकॉम मंत्रालय पहले ही चीनी कंपनियों को किसी भी तरह का ठेका देने पर रोक लगा चुका है। रेलवे ने भी लगभग पांच सौ करोड़ रुपये का चीनी कंपनी को दिया ठेका रद्द कर चुकी है। गौरतलब है कि भारत के कुल आयात में लगभग 14 फीसदी सामान चीन से आता है। अब सरकार चीन से आयात में कमी लाना चाहती है। जिससे उसे आर्थिक चोट पहुंचाई जा सके। भारत ने पिछले साल चीन से करीब 63 अरब डॉलर का आयात किया था।