बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में आज के Grand News का आगाज हो गया है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत वर्चुअली शामिल हुए. इसके अलावा कार्यक्रम में संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, पुलिस अधीक्षक दीपक झा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर मौजूद रहे.

डॉ. चरणदास महंत ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय समाचार चैनलों की बजाय ज्यादातर लोग स्थानीय चैनल को देखना पसंद करते हैं. रायपुर में ग्रैंड न्यूज ने जैसा परचम लहराया है, बिलासपुर में भी दर्शकों को उसका लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में वर्जुअली शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुमुख सिंह होरा ने भी ग्रैंड न्यूज को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि बिलासपुर में ग्रेंड न्यूज का आगमन सजग पत्रकारिता का मिसाल कायम करेगा.

इसे भी पढ़ें : 6 घंटे उपचार के बाद स्वस्थ हुआ हाथी का बच्चा, दल में शामिल होने लौटा जंगल…

डॉ. रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर बिलासपुर में ग्रैड न्यूज का आगाज बेहद सफल साबित होगा. उन्होंने कहा कि राजनीति और मीडिया का अनोखा मेल है, जिसे अलग-अलग नहीं देखा जा सकता. डॉ रश्मि ने इस अवसर पर ग्रेंड न्यूज के सीएमडी गुरुचरण सिंह होरा की काबिलियत की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि ग्रैंड न्यूज महज केबल नेटवर्क नहीं है, बल्कि वक्त के साथ कदमताल करने वाला सशक्त माध्यम है.

इसे भी पढ़ें : जैन आत्महत्या केस : रांग नंबर के जरिए हुई दोस्ती, फिर प्रेमजाल में फंसाकर शुरू किया ब्लैकमेलिंग का खेल, पढ़िए पूरी दास्तान…

पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कहा कि ग्रेंड न्यूज प्रदेश में पत्रकारिता और मनोरंजन की दुनिया का जाना पहचाना नाम है. ऐसे में बिलासपुर को इसका बेहतर लाभ मिल पाएगा. इस मौके पर गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि ग्रांड ग्रुप का विजन बहुत बड़ा है. प्रदेश में ग्रेंड न्यूज धीरे-धीरे कदम बढ़ाते हुए आज बिलासपुर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि आज सेटेलाइट की फास्ट फारवर्ड दुनिया में ग्रांड ग्रुप मनोरंजन की दुनिया में सबसे अव्वल दर्जा प्राप्त कर चुका है.

इंटरटेनमेंट में आएगी नई क्रांति

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में अब ग्रैंड ग्रुप इंटरनेट की नई क्रांति लाएगा. इस दिशा में ग्रैंड ग्रुप ने बिलासपुर में अपने सबसे तेज इंटरनेट सर्विस ग्रैंड फॉक्सटेल के साथ ग्रैंड ग्रुप के चैनल्स का शुभारंभ किया है, जिसकी शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के हाथों शुक्रवार को भव्य तरीके से हुई. ग्रुप ने अपने इंटरनेट सर्विस के साथ केबल टीवी का विस्तार भी किया है.