नई दिल्ली . राजधानी की जहरीली हवा में आए सुधार के बावजूद ग्रैप के पहले और दूसरे चरण का सख्ती से पालन कराया जाएगा. यह जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी.

उन्होंने बताया कि बुधवार को पर्यावरण विभाग एवं डीपीसीसी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पर्यावरण मंत्री ने चिन्हित हॉटस्पॉट पर विशेष नजर रखने और निर्माण साइट्स का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए. उन्होंने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पानी का छिड़काव तेजी से करने की सलाह भी दी.बता दें कि प्रदूषण घटने पर केन्द्रीय वायु गुणवत्ता आयोग ने मंगलवार को ग्रैप का तीसरा चरण दिल्ली-एनसीआर से हटा लिया था.

सभी टीमें मिलकर काम करेंगी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि बीते दो दिनों से मौसम में आए बदलाव के चलते प्रदूषण कम हुआ है, लेकिन मौसम विभाग का मानना है कि अगर हवा की गति कम रहेगी तो प्रदूषण एक बार फिर बढ़ने लगेगा. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली में ग्रैप के पहले एवं दूसरे चरण का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. प्रदूषण रोकने के लिए काम कर रही एंटी डस्ट कैम्पेन टीम, एंटी ओपन बर्निग अभियान टीम, पीयूसी चेकिंग टीमें आदि पूरी मुस्तैदी के साथ काम करती रहेंगी.

लगातार निगरानी जारी प्ार्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि उन्होंने हॉट स्पॉट पर सभी नियमों का कड़ाई से पालन जारी रखने के आदेश दिए हैं. प्रदूषण को लेकर संबंधित एजेंसियों लगातार निगरानी कर रही हैं.

नियमों का कड़ाई के साथ पालन होगा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 500 स्क्वायर मीटर या इससे ज्यादा क्षेत्रफल वाले निर्माण प्रोजक्ट को वेब पोर्टल पर पंजीकृत करना अनिवार्य है. इसके लिए डीपीसीसी को विशेष अभियान चलने का निर्देश दिया गया है. सभी निर्माण स्थलों पर निर्माण संबंधी 14 नियमों का पालन करना जरूरी है. नियमों को पालन न करने पर टीमें सख्त कार्रवाई करेंगी. इसके लिए 591 टीमें तैनात की गई हैं. सी एंड डी निर्माण साइटों पर एंटी स्मॉग गन की तैनाती संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है.