हेमंत शर्मा,इंदौर। नंबर-1 क्लीन सिटी (Indore clean city) के नाम से मशहूर इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) अब देश का पहला ग्रीन बॉन्ड वाला शहर बन गया है. नगर निगम की तरफ से जारी ग्रीन बॉन्ड 2.30 घंटे के अंदर ही ओवर सब्सक्रिप्शन पर पहुंच गया. ग्रीन बॉन्ड से निगम को 300 करोड़ रुपये मिले है. ग्रीन बांड (Green Bond) से एकत्रित राशि का जलूद में सोलर प्लांट बनेगा. खरगोन जिले के जलूद में 240 करोड़ की लागत से 60 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया जाएगा. इंदौर को ग्रीन पब्लिक बॉन्ड बनने पर सीएम शिवराज ने बधाई दी है.
सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने ट्वीट कर लिखा है कि इंदौर को पुन: बधाई! स्वच्छता में 6 बार लगातार नंबर वन रहने वाले इंदौर के ग्रीन बॉन्ड (Green Bond) को निवेशकों व आमजन ने हाथों-हाथ लिया और नंबर वन बना दिया. कुछ ही घण्टों में बॉन्ड ओवरसब्सक्राइब हो गया. इंदौर स्वयं एक बॉन्ड बन गया है. यह इंदौर की साख के कारण ही संभव हुआ है.
सभी इंदौरियों और प्रदेशवासियों के लिए यह गौरव की बात है कि किसी नगरीय निकाय द्वारा देश का यह पहला ग्रीन पब्लिक बॉण्ड है. मैं निवेशकों को उनके अपार प्रेम व विश्वास के लिए धन्यवाद और नागरिकों को बधाई देता हूं. इंदौर की यह गौरव यात्रा ऐसे ही अविराम जारी रहे,बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि नगर निगम इंदौर ने नगरीय निकाय में वित्तीय नवाचार करते हुए खरगोन जिले के जलूद में 240 करोड़ रुपये से 60 मेगावाट का सौर उर्जा संयंत्र लगाने के लिए 244 करोड़ रूपये के आज सुबह 10.30 बजे से ग्रीन बॉण्ड इश्शु किये गये थे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के माध्यम से जारी किये गये ग्रीन बॉण्ड को आज प्रातः 10.30 बजे इशु किये गये. जिसे निवेशको का अच्छा प्रतिसाद मिला. जिसके परिणाम स्वरूप ग्रीन बॉन्ड इश्यू (Green bond issue) करने के उपरांत मात्र 2.30 घंटे में ही ग्रीन बॉण्ड के माध्यम से 300 करोड जुटाए गए.
बता दें कि ग्रीन सिटी बनाने के लिए कार्बन उत्सर्जन को कम करना होगा. यानी बिजली बनाने के लिए सोलर पैनल का यूज करना होगा. इसके लिए ही इंदौर बॉन्ड लेकर आ रहा है. देश में ग्रीन बॉन्ड लाने वाला इंदौर पहला नगर निगम है. निगम की तरफ से जारी यह ग्रीन बांड पहला ऐसा बांड है जिसमें आम लोगों को 10 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक राशि निवेश करने का मौका मिला है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक