दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विवाह के लिए अवैध धर्मांतरण रोकने वाले कानून के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। गौरतलब है कि इससे पहले 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने कानून विभाग को लव जेहाद के खिलाफ सख्त कानून लाने का प्रस्ताव भेजा था। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई रैलियों के दौरान इस तरह के कानून बनाने को लेकर लोगों से वादा किया था। इस पर अमल करते हुए उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने विवाह के लिए अवैध धर्मांतरण रोधी कानून के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

दरअसल उत्तर प्रदेश में पिछले माह कुछ सीटों पर हुए उपचुनाव में जौनपुर और देवरिया में उपचुनाव प्रचार के समय योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उनकी सरकार लव जेहाद से निपटने के लिए एक कानून लेकर आएगी। उन्‍होंने कहा था कि अगर महिलाओं और बेटियों के साथ अत्‍याचार करने वाले नहीं सुधरे तो उनका राम नाम सत्‍य है। माना जा रहा है कि योगी ने उसी वादे पर अमल करते हुए इस कानून को मंत्रिमंडल से मंजूरी दिलाई है।