मनोज उपाध्याय,मुरैना। शादी के लिए लगन का फलदान (तिलक) करने आए दोनों पक्षों के बीच बुलेट बाइक को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के लोगों से मारपीट शुरू कर दी. जिसमें वधू पक्ष के चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पोरसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का उपचार जारी है.


प्यार के बीच तकरार जरूरी है! बाघ और बाघिन का Love सोशल मीडिया पर वायरल, आपने देखा क्या ये VIDEO ?

पोरसा के सनाईपुरा में शनिवार की रात विशंभर जाटव के यहां पर लगन फलदान (तिलक) भिंड जिले के ऐंडोरी, पडराई का पुरा के रामसिंह अपनी बच्ची की लगन लेकर पहुंचे हुए थे. वहीं वधू पक्ष के लोगों ने वर पक्ष के लोगों को पहले 71 हजार रुपए दे दिए. वहीं लड़के की डिमांड थी कि उसे बाइक चाहिए. लेकिन जब लगन चढ़ाने वधू पक्ष के लोग पहुंचे.

लापरवाही का मिला इनाम! SSP ने टीआई समेत 4 पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच, प्रेमी के जहर खाने से मौत का मामला

लड़के ने बुलेट की मांग शुरु कर दी, लेकिन वधू पक्ष के लोग 1.5 लाख रुपए देने की बात कह रहे थे. जिस कारण विवाद इतना बढ़ा कि लड़के पक्ष के लोगों ने वधू पक्ष के लोगों की मारपीट कर दी. जिसमें वधू पक्ष के चार लोगों के चोट आई है. जिनका पोरसा अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं घायलों ने पोरसा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

मध्यप्रदेश: CM का आज ग्वालियर दौरा, भ्रष्ट अधिकारियों पर शिवराज की नजर, निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की होगी बड़ी बैठक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus