नई  दिल्ली। जीएसटी 1 जुलाई से लागू होगी, सरकार की इस घोषणा के बाद भी जीएसटी की मियाद बढ़ाए जाने की मांग कम नहीं हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से कहा की जीएसटी लागू करने की तारीख को टालकर एक सितंबर कर दिया जाए.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कहना है कि एयरलाइन कंपनियों के ग्लोबल टिकिटिंग सिस्टम में बदलाव में वक्त लगेगा. इससे पहले एयर इंडिया समेत कई घरेलू एयरलाइन कंपनियों ने नई कर व्यवस्था के तहत काम शुरू करने के लिए असमर्थता जताई थी.

सुत्रों के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ” हमने वित्त मंत्रालय से कहा है कि जीएसटी लागू करने के लिए तारीख आगे बढ़ाएं. एयरलाइन कंपनियों में ग्लोबल टिकिटिंग सिस्टम में बदलाव में समय लगेगा.”

बंपर छूट की बौछार

जीएसटी लागू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं इस बीच न सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों पर बल्कि बाज़ार में रिटेल स्टोर्स में भी इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल एसेसरीज़, कपड़ों और जूतों में डिस्काउन्ट और सेल की बाढ़ आ गई है. दुकानदार एक जुलाई से पहले उन उत्पादों के स्टॉक पर अपने मार्जिन को कम कर रहे हैं जिन पर एक जुलाई के बाद टैक्स बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा कीमतों में भारी छूट की एक वजह ये भी है कि जीएसटी लागू होने के बाद मौजूदा स्टॉक पर कागज़ी कार्यवाही भी बढ़ेगी.

एयर कंडिशनर जैसे कई उत्पादों पर 10 से 40 प्रतिशत की छूट मिल रही है तो कपड़ों पर कई जगह 50 प्रतिशत की छूट देखी गई है. इस हफ्ते ऑनलाइन बाज़ार पेटीएम मॉल पर तीन दिन की प्री जीएसटी क्लियरेंस सेल में करीब छह हज़ार रिटेलरों ने पांच सौ ब्रांड्स के उत्पाद बेचे हैं.