GT vs CSK IPL 2023: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 214 विशाल स्कोर खड़ा किया. ऐसे में आईपीएल 2023 का चैंपियन बनने के लिए चेन्नई को 215 रन बनाने होंगे. इस फाइनल मुकाबले में गुजरात की ओर से साईं सुदर्शन ने शानदार 96 रनों की पारी खेली.

बता दें कि, टॉस जीतकर धोनी ने गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले बैटिंग करते हुए शुरुआत के 2 ओवर में गुजरात ने धीमी शुरुआत दी. उसके बाद गिल और साहा ने पावरप्ले में रन गति को बढ़ाते हुए तेजी से रन बनाया. हालांकि, तेजी से रन बनाने के चक्कर में गिल का बल्ला आज ज्यादा नहीं बोला. गिल ने 39 रनों की पारी खेली. गिल के आउट होने के बाद साईं सुर्दशन ने साहा के साथ पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन साहा भी 54 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.

हालांकि, सुदर्शन एक छोर में डटे रहे और गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. साईं सुदर्शन ने खिताबी मुकाबले में 96 रनों की पारी खेली. इस दौरान साईं ने 8 चौके और 6 छक्के जमाए. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 12 गेंदों पर 21 रन बनाए. वहीं चेन्नई की ओर से पथिराना ने 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा जडेजा औऱ चाहर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.