GUJARAT RESULT LIVE 2022 – 12:35 December 08
गुजरात से बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बड़ी जीत की ओर अब तक 97,327 यानी 81.67 प्रतिशत वोट मिले. यहां उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के प्रत्याशी को 11, 416 वोट मिले हैं.
गुजरात सरकार का शपथ ग्रहण समारोह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा
गुजरात में बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. गुजरात सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है. पीएम मोदी भी मौजूद रह सकते हैं.
GUJARAT RESULT LIVE 2022 –
आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदन गढ़वी आगे- 11:35 December 08
गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इशुदानगढ़वी खंभालिया निर्वाचन क्षेत्र से कुल 18,998 मतों से आगे चल रहे हैं, मतगणना जारी है.
गुजरात में ओवैसी की पार्टी का एक उम्मीदवार आगे– 11:30 December 08
गुजरात चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से खड़ा एक उम्मीदवार अपनी सीट से आगे चल रहा है. कच्छ से उम्मीदवार सकील महमूद भी इसी रुझान के अनुसार आगे चल रहे हैं। इस सीट से सभी राजनीतिक दलों के कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे.
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों में 146 पर भाजपा आगे– 10:24 December 08
19 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है वहीं आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है.आप 13.19%एआईएमआईएम 0.40%बीजेपी 53.51%बसपा 0.55%कांग्रेस 26.65%
सीएम भूपेंद्र पटेल 23,713 वोट से आगे 10:06 December 08- GUJARAT RESULT LIVE 2022
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपने निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया में कुल 23,713 मतों से आगे चल रहे हैं. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. वहीं बीजेपी 150 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं
जामनगर उत्तर सीट से AAP आगे, रीवाबा जडेजा तीसरे स्थान पर
जामनगर उत्तर सीट से आप उम्मीदवार करशनभाई करमूर अब तक कुल 4582 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा दूसरे और बीजेपी की रीवाबा जडेजा तीसरे स्थान पर चल रही हैं.
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा आगे- 09:42 December 08- GUJARAT RESULT LIVE 2022
गुजरात के जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा चुनाव मैदान में है. वह इस समय आगे चल रही हैं. 150 पर BJP, 19 पर कांग्रेस और AAP 4 सीटों पर आगे चल रही है. फिलहाल गुजरात विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है.
सीएम भूपेंद्र पटेल रुझानों में आगे, 09:19 December 08- GUJARAT RESULT LIVE 2022-
गुजरात के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. सीएम भूपेंद्र पटेल रुझान में घाटलोडिया सीट से अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी गुजरात में 138 सीटों पर आगे चल रही है. सूरत में बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 33 पर बनीं हुई है, जबकि आप 6 और अन्य 5 सीटों पर आगे है.
AAP का सीएम चेहरा ईशुदान गढ़वी पीछे– 09:15 December 08- GUJARAT RESULT LIVE 2022-
गुजरात में आम आदमी पार्टी को रुझानों में बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. खंभालिया सीट से AAP के सीएम चेहरे ईशुदान गढ़वी पीछे चल रहे हैं.
GUJARAT RESULT LIVE 2022- 08:50 December 08- AAP को शुरूआती झटका, CM चेहरा पीछे, BJP के मंत्री औऱ हार्दिक पटेल पीछे, जानिए अब तक का अपडेट…
हार्दिक पटेल विरामगम सीट से पीछे चल रहे हैं. उन्हें पहले राउंड के बाद अब तक 2961 वोट मिले हैं. वहीं, इस सीट से आप उम्मीदवार अमरसिंह 3139 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार को 996 वोट मिले हैं.
GUJARAT RESULT LIVE 2022– 08:41 December 08- बीजेपी 125 और कांग्रेस 50 सीटों पर आगे, AAP का बुरा हाल
गुजरात विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में बदलाव जारी है. बीजेपी अब 125 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है और 51 सीटों पर आगे है. आप सिर्फ 4 सीटों पर आगे है.
Gujarat Results 2022 Live Updates: गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है. इस समय वोटों की गिनती नें बीजेपी 123 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 43 सीटों पर आगे चल रही है.
बीजेपी जहां गुजरात में लगातार सातवीं जीत की तलाश में है, वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है. इसी के साथ गुजरात में आप की एंट्री ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान हुआ. पहले चरण के चुनाव में 63.31 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला था. इसके साथ ही गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों पर शाम पांच बजे तक कुल 58.68 प्रतिशत मतदान हुआ.
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए इस बार कुल 1621 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ ही गुजरात सरकार के कई मंत्रियों, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा की किस्मत भी दांव पर है.
इसके अलावा पाटीदार आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक पटेल के अलावा अल्पेश ठाकुर, जिग्नेश मेवाणी और आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार इशुदन गढ़वी और इंद्रनील राजगुरु की किस्मत का भी आज फैसला होगा.
- बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने बनेगा टूरिज्म कॉरिडोर, CM साय बोले- बस्तर-सरगुजा क्षेत्रों के विकास में प्राधिकरणों की महत्वपूर्ण भूमिका
- बढ़ती जनसंख्या पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयानः बोले-हम दो, हमारे दो का हम तो पालन करते हैं लेकिन चच्चा के 30 बच्चे यह कैसे, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही यह बात
- ओडिशा सतर्कता विभाग के जाल में सिविल इंजीनियर, 1 किलो सोना और भुवनेश्वर में 4 प्लॉट बरामद
- ठगी का Invitation: शादी या किसी कार्यक्रम का कार्ड आए तो हो जाएं सावधान, नहीं तो आप भी हो सकते हैं ठगी का शिकार
- Dimple Yadav ने सीसामऊ में किया रोड शो, कहा- नसीम सोलंकी के परिवार पर अत्याचार हुआ
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक