अहमदाबाद। गुजरात में चुनाव के दौरान पाटिदार नेता हार्दिक पटेल की कथित दो सीडी सामने आने के बाद सूबे की सियासत गर्म हो गई है. सीडी को लेकर भाजपा हार्दिक पटेल पर हमलावर हो गई है. सीडी आने के बाद हार्दिक पटेल बैकफुट पर आने की बजाय पहले से भी ज्यादा हमलावर हो गए हैं उन्होंने ट्वीट कर कहा कि  “गुजरात की जनता 22 साल के लड़के की नहीं 22 साल में हुए विकास की सीडी देखना चाहती है.”

https://twitter.com/HardikPatel_/status/930489255784304640

उधर सीडी जारी करने वाले अश्विन पलट गए हैं उन्होंने इन वीडियो के पीछे खुद का हाथा होने से इन्कार किया है. अश्विन ने कहा ” पहली बात तो ये की यह वीडियो मैंने नहीं रिलीज़ किया. जिसने भी वीडियो बनाया है वो हार्दिक के बहुत नज़दीकियों में से है और हार्दिक भी उसे जानता है.”

अश्विन की केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के साथ फोटो सामने आने के बाद उन पर बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लग रहा था.