सुप्रिया पांडेय, रायपुर। गुजरात चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के 5 मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. इधर डॉ. रमन सिंह ने उनकी रवानगी को लेकर निशाना साधा है. डॉ रमन सिंह ने कहा कि

उत्तर प्रदेश और असम में उन्होंने जरूरत से ज्यादा ही मंथन कर दिया. 6-6 महीने वहीं डटे रहे और करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद में 2 सीटों पर सिमट गए. इनके मंथन से बीजेपी को फायदा मिलता है, जिस जगह पर कांग्रेस के नेता जाते हैं, वहां बीजेपी को लगातार फायदा मिल रहा है.

कांग्रेस 2 राज्यों में सिमट गई. इस पर कांग्रेस को चिंतन करना चाहिए कि इनका जनाधार क्यों खत्म हो रहा है? लीडरशिप क्यों खत्म हो रही है? जनता उन्हें वोट क्यों नहीं दे रही. इसे चिंतन करें और अपने काम को सुधार करें? जहां तक गुजरात की बात है, तो वहां मोदी जी का नाम ही काफी है.

बस्तर में बाढ़ की स्थिति को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि बस्तर पछता रहा है, वहां ऐसे लोगों को विधायक बनाया गया, जिन्होंने बस्तर के विकास को पूरी तरह से ठप किया हुआ है.

रमन ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के काम, आदिवासियों के लिए उनके रोजगार मूलक काम, एजुकेशन इंस्टिट्यूट, हॉस्पिटल सभी की हालत खराब हैं. बाढ़ जैसी स्थितियों को प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए, वे तत्काल वहां के लोगों को राहत पहुंचाएं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus