अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में कार्यकर्ताओं को भीड़ इकट्ठा करने के लिए पेट्रोल टोकन देने का लालच देते हुए एक भाजपा प्रत्याशी की वीडियो वायरल हुआ है. जिस भाजपा प्रत्याशी भूषण भट्ट का वीडियो वायरल हुआ है वे जमालपुर-खड़िया सीट से उम्मीदवार हैं. वीडियो वायरल होने के बाद निर्वाचन आयोग ने एक्शन लेते हुए भाजपा प्रत्यासी भट्ट को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है.

जो वीडियो वायरल हुआ है वह मोदी के साबरमती रिवरफ्रंट सभा से एक दिन पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में भूषण भट्ट मोदी की होने वाली सभा में भीड़ लाने के लिए कार्यकर्ताओं को पेट्रोल टोकन देने की बात कह रहे हैं. वीडियो में उन्होंने कहा ” प्रधानमंत्री मोदी की सभा साबरमती रिवरफ्रंट पर होने वाली है. इस सभा में हमें ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटानी है. आपको चार से पांच हजार गाड़ियां लानी है. सभी गाड़ियां सभा के पौना घंटा पहले आ जाए. सभी को गाड़ियों में पेट्रोल डालने के लिए पेट्रोल टोकन दिया जाएगा. हजार, दो हजार, तीन हजार स्कूटर या गाड़ी लेकर आओ, बड़ी गाड़ी…भी टाटा टेम्पो, स्वराज मजदा जो हो सभी लेकर आओ. भीड़ ज्यादा से ज्यादा हो. कोई आपको रोकेगा नहीं. निर्वाचन आयोग से मैं नहीं डरता.”

वीडियो में वे कार्यकर्ताओं से गाड़ी की लिस्ट मांगते हुए कह रहे हैं कि आधा घंटा, घंटा, दो घंटा इलाके में घूमकर तीन-चार हजार गाड़ी जमालपुर, खाडिया, बहेरामपुर, रायखड से लेकर आओ. किसी तरह की कमी न रह पाए. मुझे लिस्ट बनाकर दो उतना टोकन रात में तुम्हें मिल जाएगा.

उधर इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर भट्ट को जवाब देने कहा है. रिटर्निंग अफसर बीके पटेल के अनुसार अगर भट्ट दो दिन के भीतर नोटिस का जवाब प्रस्तुत नहीं करते हैं तो आयोग उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगा.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=6EiNREWzIhk[/embedyt]