गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव को बस कुछ ही दिन बाकी हैं. पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को होनी है. इसके लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है. अब भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है. बीजेपी ने नवसारी सीट से पीयूष देसाई को उम्मीदवार बनाया है. इस लिस्ट के बाद अब पहले चरण के सभी 89 उम्मीदवारों का नाम क्लियर हो गया है.

सोमवार को भाजपा ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 28 उम्मीदवारों का नाम शामिल था. वहीं भाजपा ने पहली लिस्ट में 70 और दूसरी लिस्ट में अपने 36 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.

चौथी लिस्ट निकलने के बाद भाजपा के कुल 135 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो चुका है. गुजरात की 182 विधानसभा सीट पर 2 चरणों में चुनाव होने हैं. वहीं 18 दिसंबर को काउंटिंग होगी.

बता दें कि गुजरात में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. 22 नवंबर को उम्मीदवारों के फॉर्मों की जांच होगी और 24 नवंबर तक अपनी दावेदारी वापस लेने का ऑप्शन होगा.