राजकोट. यहां से चार धाम की यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों की मिनी बस शुक्रवार की शाम को गंगोत्री दर्शन से लौट रही थी,  इस दौरान उत्तराखंड के भीरवाड़ी से 10 किलो मीटर दूर 60 फीट गहरी खाई में गिर गई. इससे 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तरकाशी के एस एस पी ददन पाल ने बताया कि तीर्थयात्री गुजरात के राजकोट क्षेत्र के बताए गए हैं.

रविवार को निकला था परिवार

यहां कोठारिया रोड पर गायत्रीनगर में रहने वाली देवजीभाई हीरजीभाई टांक (62), पत्नी भानुबेन टांक (55) और उनके परिचितों समेत 15 लोग रविवार को राजकोट से चार धाम की यात्रा पर निकले थे. सभी राजकोट से ट्रेन से अहमदाबाद पहुंचे, इसके बाद आगे की यात्रा की. सभी तीर्थयात्री शुक्रवार को गंगोत्री दर्शन के लिए गए थे. वहां से जब वे मिनी बस से वापस आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. ऋषिकेश हाइवे पर भीरवाड़ी से 10 कि.मी. दूर सोनगढ़ के पास चालक ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया और बस 60 फीट गहरी खाई में गिर पड़ी. इससे ड्राइवर समेत 9 यात्रियों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए. मृतकों के शव को लाने के लिए रूपाणी सरकार ने विमान की व्यवस्था की.

मृतक देवजी भाई और उनकी पत्नी भानुबेन

मृतकों की सूची

  1. हेमराजभाई बेचरभाई रामपरिया (55) जागनाथ सोसायटी-राजकोट
  2. मनगभाई शामजीभाई सापरिया (62) विवेकानंद सोसायटी-राजकोट
  3. भगवानजीभाई भवानभाई राठौड़ (50) रामेश्वर सोसायटी-राजकोट
  4. चंदुभाई तुलशीभाई टांक (62) रामेश्वर सोसायटी-राजकोट
  5. भानुबेन देवजीभाई टांक (55) गायत्री नगर-राजकोट
  6. देवजीभाई हिरजीभाई टांक (62) गायत्री नगर-राजकोट
  7. गोदावरीबेन भगवानजीभाई राठोड (60) रामेश्वर सोसायटी-राजकोट
  8. दिनेश जयपाल (48) मुकरबा-उत्तरप्रदेश. बस का ड्राइवर
  9. बेचरभाई रामजीभाई बेगड़ (67) तलेगांव-पूना

घायलों की सूची

  • कंचनबेन हेमराजभाई
  • लीलाबेन चंदूलाल
  • पुष्पाबेन दयालभाई राजकोट
  • दयालभाई तुलसीभाई जादव राजकोट
  • मुक्ताबेन बेचरभाई बेगड़ तलेगांव पूना