नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा के लिए बुरी और कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आ रही है. गुजरात में बीते दिनों दलित एवं ओबीसी समुदाय के बीच असंतोष की आवाज बन चुके हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर द्वारा बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के समर्थन में उतरने के साथ ही गुजरात में कांग्रेस की उम्मीदें जागने लगी हैं.

शनिवार को ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस को समर्थन देने का वादा कर दिया. पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भी कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात तो नहीं की है, लेकिन बीजेपी को हराने का दम वह लगातार भरते रहे हैं.

गुजरात में आदिवासी समुदाय के बीच पहले से बेहतर जनाधार वाली कांग्रेस को दलित और ओबीसी समुदाय के इन लोकप्रिय नेताओं का समर्थन मिलने के साथ कांग्रेस की नजरें निश्चित तौर पर गुजरात के जरिए राष्ट्रीय राजनीति में दमदार वापसी पर हैं.