Gujrat famous Summer Drinks : हर साल गर्मी के मौसम में तापमान का पारा निरंतर चढ़ता ही रहता है. गर्मियों में खुद को ठंडा रखने के लिए लोग अक्सर नींबू पानी और आइसक्रीम का सेवन करने लगते हैं. वहीं जो लोग बाहर निकलते हैं उन्हें न केवल डिहाइड्रेशन का खतरा रहता है. बल्कि यह लोग सनबर्न का भी शिकार हो जाते हैं.

ऐसे में गर्मी के मौसम में खुद को बीमारियों से बचाए रखना बहुत जरूर है. गर्मियों में पिए जाने वाले हेल्दी ड्रिंक्स के फायदों के बारे में बताया है. इन्हें आप भी इस गर्मी डाइट में जरूर करें शामिल.

वरियाली शरबत (Gujrat famous Summer Drinks)

इस स्वादिष्ट पेय को बनाने के लिए सबसे पहले सौंफ को करीब 5 मिनट के लिए पानी में उबालें. अब इसमें पुदीने की पत्तियां और चीनी डालकर उबालें और ठंडा होने के लिए रख दें. एक जग में बर्फ और सौंफ वाला शरबत डालकर अच्छी तरह मिलाएं. आप इसमें अपने मन मुताबिक पानी की मात्रा को संतुलित कर सकते हैं. परोसने से पहले ऊपर से पुदीने की पत्तियां और नींबू का रस डाल दें.

कोमल (Gujrat famous Summer Drinks)

कोमल गुजरात में पी जाने वाली ताजगी से भरपूर पेय है, जो लोकप्रिय पेय छाछ की तरह होती है. छाछ दही और पानी से तैयार की जाती है, लेकिन इसमें नारियल का दूध भी शामिल होता है.इस पेय को बनाने के लिए दही, नारियल का दूध, धनिया के पत्ते और हरी मिर्च पीस लें. एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें जीरा, हींग और करी पत्ता डालकर भूनें.इस तड़के को तैयार मिश्रण पर डालें और आनंद लें.

पीयूष

पीयूष एक ताजगी देने वाला पेय है, जिसे गुजरात और महाराष्ट्र में पिया जाता है. इस पारंपरिक पेय को बनाने के लिए सबसे पहले श्रीखंड तैयार करें.अब एक ब्लेंडर में श्रीखंड, दही, छाछ और इलायची पाउडर पीस लें. इसमें चीनी और नमक डालकर दोबारा पीसें और इसकी स्थिरता को हल्का गाढ़ा ही रखें.इसपर केसर और सूखे मेवे डालें और फ्रिज में 3 घंटे के लिए ठंडा होने दें.

गुजराती आम पन्ना

अगर आप गर्मियों में आम पन्ना पीने के शौकीन हैं तो इसकी गुजरती रेसिपी जरूर आजमाएं. सबसे पहले एक चम्मच पानी में केसर डालकर अलग रख दें. एक कुकर में कच्चे आम और पानी को मिलाकर 4 सीटी आने तक पकाएं. अब कच्चे आमों को ठंडा करके उसमें चीनी डालकर पीस लें.इसमें केसर, काला नमक और इलायची पाउडर मिला दें. इसमें 3 कप ठंडा पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और सेवन करें.

गोल-गप्पे का पानी

गुजरात में गोल गप्पे के पानी का आनंद गर्मियों के पेय के रूप में भी लिया जाता है. यह मीठे, मसालेदार और तीखे स्वादों का एक सही संतुलन प्रदान करता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक ब्लेंडर में धनिया, पुदीना, अदरक और हरी मिर्च डालकर पीसें. इसे छानकर एक गिलास में निकालें और इसमें इमली का रस, काला नमक, जीरा पाउडर, चाट मसाला और पानी मिला दें. अब इसपर सूखी बूंदी डालकर इसे परोसें.