आज़ाद सक्सेना, दन्तेवाड़ा। नक्सली फ्रंट पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिलने की ख़बर आ रही है. यहां दंतेवाड़ा पुलिस के सामने नक्सलियों के बड़े नेता और साउथ रीजनल कमेटी के प्रमुख रणनीतिकार गणेश उइके के गनमैन ने आत्म समर्पण किया है.
उसके मिलाकर कुल 9 नक्सलियों ने भी समर्पण किया है.इसमें से 6 नक्सली इनामी थे. दंतेवाड़ा के डीआईजी पी. सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस को उम्मीद है कि इन लोगों से नक्सलियों के बारे में अहम जानकारियां हासिल होगीं. पुलिस को उम्मीद है कि गणेश उइके के बारे में गनमैन से कई जानकारियां मिलने के बाद उन्हें दबोचना आसान हो जाएगा.