कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) को बड़ा झटका लगा है। ग्वालियर चंबल अंचल के 228 कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामा है। इन सभी को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में टिकट कटने, भितरघात के आरोप और अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद भी पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। चुनाव परिणाम आने और बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं। इसी बीच ग्वालियर चंबल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
228 कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन
चंबल के 228 कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पूर्व विधायक राकेश मावई की अगुवाई में बीजेपी ज्वाइन किया। इन सभी कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयविलास पैलेस में सदस्यता दिलाई और सभी का स्वागत किया।
हाल ही में पूर्व विधायक ने ली थी BJP की सदस्यता
आपको बता दें कि पूर्व विधायक राकेश मावई ने भी हाल ही में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उन्होंने मुलाकात की थी और बीजेपी में शामिल हो गए। राकेश मावई मुरैना सीट से कांग्रेस से टिकट कटने से नाराज चल रहे थे।
टिकट कटने से थे नाराज
पूर्व विधायक राकेश कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ साथ जिला अध्यक्ष और विधायक भी रह चुके हैं। उनके पार्टी छोड़ने और बीजेपी ज्वाइन करने से उनके समर्थकों ने भी पार्टी छोड़ दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक