शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अखंड भारत वाले बयान पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कड़ा प्रतिकार किया है। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर पाकिस्तान सरकार की टिप्पणी पर कांग्रेस भड़की है। कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान इस तरह की ऊलजलूल बात कर हिंदुस्तान के अल्पसंख्यकों को भड़काना चाह रहा है। हिंदुस्तान अमन का टापू है, कम से कम हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करे। पाक में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है वहां की चिंता करें। पाक सरकार ने अयोध्या के राम मंदिर पर आपत्ति ली है और हिंदुस्तान के अल्पसंख्यकों को असुरक्षित बताया है।

सीएम मोहन यादव के अखंड भारत वाले बयान पर पाकिस्तान सरकार की आपत्ति के बाद कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि सीएम मोहन यादव अखंड भारत की बात कर विदेश नीति को प्रभावित कर रहे हैं। उन्हें सीएम बने महीनेभर हुए है और वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम स्थापित करना चाहते हैं। बिना सोचे समझे बोलेंगे तो देश की विदेश नीति पर असर पड़ना तय है। मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस तरीके के बयान से बचना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का राहुल गांधी पर हमला, असम में मंदिर जाने से रोकने को लेकर दिया बड़ा बयान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H