शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में टिकट कटने, भितरघात के आरोप और अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद भी पार्टी छोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब चुनाव परिणाम आने और बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस को मुरैना जिले में बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। शिवपुरी के पूर्व जनपद अध्यक्ष परम सिंह रावत ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई ने कांग्रेस को अलविदा कह बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया है। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उन्होंने मुलाकात की और बीजेपी में शामिल हो गए। बता दें कि मुरैना सीट से कांग्रेस से टिकट कटने से राकेश मावई नाराज चल रहे थे। वे कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ साथ जिला अध्यक्ष और विधायक भी रह चुके हैं। उनके पार्टी छोड़ने और बीजेपी ज्वाइन करने से उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में पार्टी छोड़ सकते हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठित रखना बड़ी चुनौती बन गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H