कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सनसनीखेज सिकंदर लोधी हत्याकांड मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में दायर याचिका पर सुनवाई के चलते हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीआईडी से लेकर सीबीआई को सौंप दिया है. सीबीआई को 3 महीने के अंदर इस मामले की जांच पूरी करनी होगी.
दरअसल ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत जड़ेरुआ बांध के पास 13 मई 2020 की सुबह सिकंदर लोधी नाम के व्यक्ति की लाठी-डंडे और सिर में गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पीड़ित परिवार की शिकायत पर 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था. लेकिन इन आरोपियों में से तीन आरोपियों को ही पुलिस गिरफ्तार कर पाई थी. जबकि पीड़ित परिवार का आरोप था कि सभी आरोपियों पर इनाम घोषित होने के बाद भी वह गांव में ही खुलेआम घूम रहे हैं.
ग्वालियर आईजी से लेकर मध्य प्रदेश डीजीपी तक की गई इस शिकायत के बाद मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई थी. लेकिन इस मामले में सीआईडी के हाथ भी कुछ नहीं आ पाया. जबकि पीड़ित परिवार के अनुसार आरोपी खुलेआम गांव में घूमने के साथ उनके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देते रहे हैं.
लिहाजा इस मामले को लेकर एक याचिका पीड़ित परिवार की ओर से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में दायर की गई थी. जिसमें सुनवाई के बाद याचिका को निराकृत करते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सीबीआई को 3 महीने के अंदर इस मामले की जांच पूरी करनी होगी. जिसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट में भी जमा की जाएगी.
पीड़ित परिवार का कहना है कि अब उन्हें उम्मीद है कि मामले की जांच निष्पक्ष हो पाएगी और दोषी भी सलाखों के पीछे होंगे. गौरतलब है कि सिकंदर लोधी हत्याकांड मामले में पुलिस और सीआईडी पर आरोपियों को बचाने सहित भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे. ऐसे में अब जांच सीबीआई के हाथ आने के बाद इस मामले की जांच में तेजी आएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक