कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री केपी सिंह “कक्काजू” की BJP में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। उनके बयान ने इन अटकलों को और हवा दे दी है। अगर ऐसा होता है तो ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता लगातार भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इसी बीच ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस के मजबूत चेहरे पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने BJP के संपर्क किए जाने के सवाल पर कहा कि हम लोग राजनीतिक है। राजनीतिक पार्टियों में अलग-अलग काम करते हैं। आपस में किसी की कोई दुश्मनी नहीं होती है। एक दूसरे का संपर्क सभी से होता है, लेकिन यह आपके ऊपर डिपेंड करता है आपको किस पार्टी में काम करना है। मेरे बीजेपी में शामिल होने के कयास तो 2018 से लगाए जा रहे हैं। फिलहाल अभी तक तो कुछ ऐसा हुआ नहीं है, लेकिन अब आगे देखो क्या होता है ?

Special Report: लोकसभा चुनाव से पहले दबबदल का खेल जारी, पार्टी बदलना किन नेताओं के लिए रहा फायदे का सौदा ?

गुना सीट से चुनाव लड़ने की थी चर्चा

‘गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने राव यादवेंद्र सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन चर्चा कक्काजू के चुनाव लड़ने की थी’ इस सवाल पर केपी सिंह ने दर्द जाहिर करते हुए कहा कि मुझे पार्टी ने गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा था लेकिन मैंने खुद मना कर दिया था, क्योंकि शिवपुरी विधानसभा चुनाव में लंबी लीड से चुनाव हारा था। ऐसे में मेरे अंदर की अंतरआत्मा अलाऊ नहीं करती है। अंतरआत्मा कहती है कि जहां इतनी लीड से चुनाव हारे हो, वहां पर कोई फाइट नहीं करो।

Lok Sabha Elections First Phase: MP की 6 सीटों पर 113 नेता मैदान में, 5 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस का सीधा मुकाबला तो एक पर त्रिकोणीय समीकरण

जनता करेगी फैसला

केपी सिंह कक्काजू ने गुना सीट से केंद्रीय मंत्री और प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की रिकॉर्ड जीत के BJP के दावों को लेकर कहा कि यह तो आने वाले वक्त में पब्लिक तय करेगी। दावा तो सभी करते हैं, यह सारी संभावनाएं सबके लिए होती हैं। BJP को जो भी गणित अपना लग रहा है उसके आधार पर वे बता रहे हैं। लेकिन इसका फैसला जनता तय करेगी।

लोकसभा के पहले फेस में MP की इन सीटों पर मतदान: कौन-कौन उम्मीदवार..? जानें नामांकन से लेकर वोटिंग तक सबकुछ

लगातार 6 बार विधायक चुने गए हैं कक्काजू

गौरतलब है कि केपी सिंह कक्काजू शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा में 1993 से लगातार 6 बार विधायक चुने जाते रहे, लेकिन 2023 के चुनाव में केपी सिंह को कांग्रेस पार्टी ने उनकी परम्परागत सीट पिछोर की जगह शिवपुरी सीट से चुनाव लड़ाया। जहां उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। BJP प्रत्याशी देवेंद्र जैन ने केपी सिंह को 43030 वोट के बड़े अंतर से चुनाव हराया था। हार के बाद से कक्काजू कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों से भी लगभग दूरी बनाए हुए है। ऐसे में उनके हार का दर्द जाहिर होने के साथ ही BJP के संपर्क करने को लेकर दिए बयान ने सियासी पारा बढ़ा दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H