राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश में 6 सीटों पर नामांकन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई। आखिरी दिन 64 नेताओं ने 89 नामांकन जमा किए। सभी छह सीटों के लिए कुल 153 नाम-निर्देशन पत्र जमा हुए हैं।

पहले चरण के तहत मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीट सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में चुनाव होगा। इन सीटों पर नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 27 मार्च तय की गई थी। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 27 मार्च को 64 अभ्यर्थियों ने 89 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का रण: नामांकन का समय खत्म, MP की 6 सीटों पर होगा चुनाव, इन प्रत्याशी के बीच होगा महामुकाबला

अधिसूचना जारी होने से अब तक कुल 113 अभ्यर्थियों ने 153 नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। सीधी में 22 अभ्यर्थियों ने 30 नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। शहडोल 10 अभ्यर्थियों ने 14, जबलपुर में 22 अभ्यर्थियों ने 33, मंडला में 16 अभ्यर्थियों ने 18, बालाघाट में 19 अभ्यर्थियों ने 27 और छिंदवाड़ा में 24 अभ्यर्थियों ने 31 नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं।

Special Report: लोकसभा चुनाव से पहले दबबदल का खेल जारी, पार्टी बदलना किन नेताओं के लिए रहा फायदे का सौदा ?

कल यानी 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी। आपको बता दें पहले चरण के लिए नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 मार्च है। 19 अप्रैल को मतदान होगा और मतगणना 4 जून को होगी।

दीपक सक्सेना के घर पहुंचे CM मोहन: बंद कमरे में हुई चर्चा, बीजेपी में शामिल होने को लेकर कही ये बात

कहां से कौन मैदान में

सीधी लोकसभा सीट

  • बीजेपी- डॉ राजेश मिश्र
  • कांग्रेस- कमलेश्वर पटेल
  • जीजीपी – अजय प्रताप सिंह

शहडोल लोकसभा सीट

  • बीजेपी- हिमाद्री सिंह
  • कांग्रेस- फुंदेलाल मार्को

जबलपुर लोकसभा सीट

  • बीजेपी- आशीष दुबे
  • कांग्रेस- दिनेश यादव

मंडला लोकसभा सीट

  • बीजेपी- फग्गन सिंह कुलस्ते
  • कांग्रेस- ओमकार सिंह मरकाम

बालाघाट लोकसभा सीट

  • बीजेपी- डॉ भारती पारधी
  • कांग्रेस- सम्राट सिंह सरस्वार

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट

  • बीजेपी- विवेक बंटी साहू
  • कांग्रेस- नकुलनाथ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H