कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। चुनावी साल में ग्वालियर चंबल अंचल मध्य प्रदेश की सियासत का मुख्य केंद्र बन गया है. यही वजह है कि यहां पर सभी राजनीतिक दल खुद को मजबूत करना चाहते हैं. जिसके लिए धरना प्रदर्शन से लेकर जनता के बीच जनसभा को संबोधित करना लगातार देखने मिल रहा है. ग्वालियर में शनिवार का दिन मध्य प्रदेश की सियासत का एक बड़ा दिन होगा, क्योंकि इस दिन ग्वालियर में राजनीतिक दलों का बड़ा शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है.

दरअसल 24 जून शनिवार को ग्वालियर में सूबे के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान सीएम शिवराज मेला मैदान में आयोजित होने जा रहे महिला सम्मेलन सह आवासीय अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान एक विशाल सभा को सम्बोधित करेंगे. CM चुनावी साल में अंचल की जनता को 500 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन कर सौगात देंगे.

MP की सियासतः राहुल गांधी के 4 राज्यों में जीत के दावे पर सीएम शिवराज का तंज, ट्विटर पर लिखा- सुना है पटना में फिर काठ की हांडी चढ़ी है

चुनावी साल में इसी दिन कांग्रेस भी प्रदेश स्तरीय एक बड़ा धरना ग्वालियर में फूलबाग चौराहे पर करने जा रही है. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह सहित कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज चेहरे और विधायक पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ अंचल में बड़ा सियासी बिगुल फूंकने जा रही है. कांग्रेस के मध्य प्रदेश सह प्रभारी शिव भाटिया का कहना है कि प्रदर्शन के जरिए जनता के बीच बीजेपी के काले चेहरे को बेनकाब करने पूरी कांग्रेस उतरेगी. कांग्रेस के वादों और इरादों को जनता के बीच लेकर जाएगी. कमलनाथ के 5 मुख्य वादों को जनता के बीच घर घर बताने कांग्रेस जा रही है. 24 का दिन BJP हमेशा याद रखेगी.

शनिवार के दिन को ग्वालियर चंबल अंचल का बड़ा शक्ति प्रदर्शन का दिन इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि CM के मेला मैदान वाले कार्यक्रम में विभागों को जहां 70 हजार से ज्यादा तो वही संगठन को 25 हजार से ज्यादा लोगो को लाने का टारगेट दिया गया है, इस दौरान CM शिवराज के साथ अंचल से आने वाले 2 बड़े चेहरे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही प्रदेश सरकार के 1 दर्जन से ज्यादा मंत्री भी मौजूद रहेंगे. जबकि इस दिन कॉंग्रेस भी पूरी ताकत के साथ बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. जहां प्रदेश कॉंग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल के साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल से आने वाले नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, पूर्व मंत्री और विधायक लाखन सिंह सहित एक दर्जन से ज्यादा बड़े दिग्गज मोर्चा सम्भालेंगे.

‘वांटेड-भ्रष्ट’ वाले पोस्टर पर भड़के कमलनाथ: बोले- मेरे 47 साल के राजनीतिक जीवन में ऐसा इल्ज़ाम नहीं लगा, आज ये मुझ पर उंगली उठा रहे, सरकार BJP की केस क्यों नहीं चलाया ?

हालांकि कांग्रेस के प्रदर्शन और उनके नेताओं के बयानों पर प्रदेश के जल संसाधन और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि कांग्रेस हो या कोई भी अन्य राजनीतिक दल ग्वालियर चंबल अंचल वीरों की भूमि है. यहां पर वही जनता के बीच जाने की हिम्मत रखता है. जिसके वादों और इरादों में मजबूती होती है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है. ऐसे में कांग्रेस कितना भी झूठ बोले 2023 में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी और कांग्रेस का चेहरा फिर बेनकाब हो जाएगा.

प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि जनता उन्हें चुनती है, जो उनके सपनों और खुद के किये वादे को पूरा करता हो. BJP की शिवराज सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है. ऐसे में जनता कॉंग्रेस के बड़े चेहरों को नहीं काम और काम करने वाले को देख कर 2023 चुनाव में चुनेगी और BJP की सरकार बनेगी.

MP बीजेपी के दो और विकेट गिरे: पूर्व MLA और पिछड़ा वर्ग के नेता कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता, जानिए क्या बोले ?

गौरतलब है कि वर्तमान में ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर 4 पर कांग्रेस जबकि 2 सीटों पर BJP काबिज हैं. वही अंचल की 34 सीटों में 17 BJP और 17 CONG के कब्जे में है. ऐसे में कांग्रेस और BJP यहाँ सबसे ज्यादा जोर आजमाइश कर रहे हैं. क्योंकि आँकड़े बता रहे है कि जिले के साथ अंचल में दोनो ही दलों की मजबूती यहाँ के सियासी गर्माहट के बाजार को और तेज कर रही है. ऐसे में देखना होगा कि दोनों प्रमुख दलों का यह शक्ति प्रदर्शन उनके लिए 2023 में कितना माइलेज देगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus